एक पंखा, दो बल्ब और एक टीवी, बिजली बिल आया 1.9 लाख रुपए, परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम

by Vimal Kishor

उन्नाव,यूपी। पिछले कुछ समय से आम लोग बढ़ते बिजली बिलों से परेशान हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जहां एक युवक ने बिजली के बढ़ते बिल से परेशान होकर अपनी जान दे दी.

जबकि इस छोटे से घर में एक पंखा, दो बल्ब और एक टीवी जैसे कुछ ही बिजली के उपकरण थे, मगर इस युवक के घर का बिजली बिल एक लाख रुपये से अधिक आया। अगले माह युवक के घर में एक बार फिर बिजली आ गई, जिससे मानसिक सदमे के कारण तनाव में आए युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

इस मामले में मृत युवक के परिजनों ने बिजली विभाग के अफसरों पर आरोप लगाया है. हमारे बेटे ने बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हमारी शिकायतों पर भी ध्यान नहीं दिया गया।

इस बीच, अफसरों का इल्जाम है कि उक्त युवक ने पारिवारिक कारणों से अपनी जान दी है. फिलहाल इस मामले पर ऊर्जा मंत्री ने संज्ञान लिया है. साथ ही इस मामले की जांच भी चल रही है।

पूरी घटना उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर वसैना गांव की है. यहां का युवक शुभम राजपूत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शुभम के पिता ने गंभीर इल्जाम लगाते हुए कहा कि पिछले महीने बिजली विभाग की कुप्रबंधन के कारण हमारे घर का बिजली बिल एक लाख रुपये से ज्यादा आया था. इस माह भी बिजली बिल 8 हजार रुपये आया. उसका खामियाजा हमारे बेटे को भुगतना पड़ रहा था. वह परेशान थे कि इतना बिल कहां से चुकाएं। इससे आखिरकार उसने ये कदम उठाया।

You may also like

Leave a Comment