J&K में पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, 24 सीटों पर हो रहा मतदान

by Vimal Kishor

 

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनावी रण में कई दिग्गज भी ताल ठोंक रहे हैं। बिजबेहरा सीट से पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती मैदान में है तो किश्तवाड़ से बीजेपी ने शगुन परिहार पर दांव लगाया है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले सीटों पर जिन सीटों पर मतदान होना है उस पर कांग्रेस-नेकां गठबंधन, पीडीपी सहित कई अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव को रोचक बना रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment