मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी45 5जी स्मार्टफोन

by Vimal Kishor

नई दिल्ली,समाचार10 India। भारत के सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने आज मोटो जी45 5जी के लॉन्च की घोषणा की। मोटो जी45 5जी ने अपने दमदार स्नैपड्रेगन 6एस जेन3 प्रोसेसर के साथ भारत में किफायती 5जी स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा दी है, जो बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए वीओएनआर के अलावा इस सेगमेंट के सबसे ज़्यादा 13 5जी बैंड्स के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन वाले मोटो जी45 5जी का लुक शानदार है, जिसे जी-सीरीज के स्मार्टफोन में पहली बार 3 खूबसूरत पैन्टोन क्यूरेटेड कलर वेरिएंट तथा वीगन लेदर फ़िनिश के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह इस सेगमेंट में सबसे पतला और सबसे हल्का डिवाइस भी है।

यह स्मार्टफोन कई बेमिसाल और इस सेगमेंट में सबसे शानदार फीचर्स की पेशकश करता है, जिनमें 16एमपी के सेल्फी कैमरे के साथ 50एमपी क्वाड पिक्सल कैमरा, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 126 हर्ट्ज 6.5″ का डिस्प्ले, और डाल्वी एट्मास के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल है। इसके अलावा, इसमें स्मार्ट कनेक्ट, मोटो सिक्योर, फैमिली स्पेसेस, मोटो अनप्लग्ड जैसे कई उम्दा सॉफ्टवेयर फीचर्स भी मौजूद हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 5जी स्मार्टफोन में से एक बनाते हैं।

मोटो जी45 5जी इस सेगमेंट के सबसे तेज़ 5G परफॉर्मेंस से सुसज्जित है, जिसमें बेहद दमदार क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 6एस जेन3 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है, जो बड़ी आसानी से मल्टीटास्किंग एवं अव्वल दर्जे की गेमिंग क्षमताओं के साथ तेज और सहज परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा, मोटो जी45 5जी का प्रोफ़ाइल काफी स्लीक एवं अल्ट्रा-स्लिम है, और सिर्फ़ 8एमएम पतले इस डिवाइस का वज़न केवल 183 ग्राम है। यह स्मार्टफोन तीन शानदार पैन्टोन वैलिडेटेड कलर वेरिएंट- ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और विवा मैजेंटा में उपलब्ध है।

मोटो जी45 5जी अपने 6.5” पंच होल डिस्प्ले और सेगमेंट में सबसे शानदार 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ यूजर्स को डिस्प्ले पर सहज गेमप्ले, मल्टीटास्किंग और सहज स्क्रॉलिंग का अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा, फोन को सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन द्वारा सुरक्षित किया गया है, जो बेहद टिकाऊ होने की वजह से मन की शांति सुनिश्चित करता है। अत्यंत पतले बेज़ेल्स और मॉडर्न पंच होल डिस्प्ले वाले बड़े आकार के स्क्रीन की वजह से इस स्मार्टफोन पर मूवी, गेम्स और वीडियो चैट देखने का आनंद कई गुना बढ़ जाता है। इसके अलावा, स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट के प्रकार के आधार पर इसका रिफ्रेश रेट अपने आप ही एडजस्ट हो जाता है। बेहद कम लेटेंसी वाले 240 हर्ट्ज टच रेट के साथ, यूजर्स किसी भी स्टैंडर्ड डिस्प्ले की तुलना में कई गुना बेहतर रिस्पांस का अनुभव कर सकते हैं।

लॉन्च के मौके पर मोटोरोला इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री टी.एम. नरसिम्हन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “मोटो जी45 5जी को लॉन्च करते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है, जो किफायती सेगमेंट में मोटोरोला का सबसे तेज़ और सबसे सक्षम 5जी स्मार्टफोन है। हम मानते हैं कि टेक्नोलॉजी का फायदा हर व्यक्ति को मिलना चाहिए, और देश भर में बड़ी संख्या में लोगों को किफायती मूल्य पर सबसे शानदार 5जी अनुभव उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है।

यह स्मार्टफोन हर लिहाज से परिपूर्ण, और किसी भी फीचर से समझौता नहीं करने वाला 5जी डिवाइस है, जो भारतीय ग्राहकों को सबसे एडवांस्ड 5जी कनेक्टिविटी के साथ-साथ सबसे उम्दा परफॉर्मेंस, डिज़ाइन, डिस्प्ले और कैमरा प्रदान करता है। हमें पूरा यकीन है कि मोटो जी45 5जी ग्राहकों को किफायती मूल्य पर प्रीमियम 5जी सुविधाओं की पेशकश करके भारत में किफायती 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नई मिसाल कायम करेगा।

You may also like

Leave a Comment