आजादी की पूर्व संध्या पर डॉ.हैनिमैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब मरीजों के लिए लगाया निःशुल्क हेल्थ कैंप

जर्मन मशीन द्वारा रोगियों के शरीर की जांच की हुई निःशुल्क जांच,सैकड़ों मरीजों को दी गई मुफ्त में दवाएं

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ.हैनिमैन चैरिटेबल ट्रस्ट और खुशी फाउंडेशन द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप एवं दवा वितरण कैंप का शुभारंभ B-24 कैंपल रोड आजाद नगर पार्क में समाजसेवी मुरलीधर आहूजा,अब्दुल वहीद,मुर्तुजा अली और जुबैर अहमद के द्वारा किया गया।इस अवसर पर सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.आदर्श त्रिपाठी ने जर्मन मशीन द्वारा रोगियों के संपूर्ण शरीर की जांच की। नेटकियोर कंपनी ने लोगो को दवाइयां उपलब्ध कराई।

मरीजों की सुविधा के लिए आंखों और दातों के विशेषज्ञ भी कैंप में उपस्थित थे।जिन्होंने कैंप में आए हुए मरीजों की आंखों की और दांतों की जांच करके उनको निशुल्क दवा का वितरण किया।उल्लेखनीय है कि डॉ आदर्श त्रिपाठी की संस्था पिछले काफी समय से हर रविवार को निशुल्क कैंप का आयोजन विभिन्न स्थानों पर करती रहती है।
जश्न ए आजादी ट्रस्ट के आठ दिवसीय उत्सव के अवसर पर इसी क्रम में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने कहा कि धार्मिक पर्व तो व्यक्तिगत होते हैं।पर राष्ट्रीय पर्व सामूहिक एकता के धागे में पिरोने वाले सूत्र होते हैं।हम लोगों को मिलकर देश के सबसे बड़े त्यौहार 15 अगस्त 26 जनवरी को धूमधाम से मनाना चाहिए।समाजसेवी अब्दुल वहीद ने अपील की कि देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों को हम हमेशा याद रखें और आजादी की कीमत को महसूस करें।

इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्टजनों को ट्रस्ट की ओर से मेडल पहनाकर,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले अतिथियों में जुबेर अहमद ,अब्दुल वहीद,वामिक खान,मुर्तजा अली,महेश दीक्षित,जितेन्द्र कुमार खन्ना,आरिफ मुकीम,डॉ अवधेश द्विवेदी,रामबाबू भानुप्रताप सिंह,शालू सिंह,आलोक त्रिपाठी, आदि थे।

सहयोगी डॉक्टरो द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की बहुत प्रशन्सा की और जश्ने आजादी ट्रस्ट के द्वारा चलाये जा रहे हैं अभियान के तहत राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। शिविर में डॉक्टर राधेश्याम,डॉक्टर अनुज मौर्या,डॉक्टर शिखा दीक्षित,डॉक्टर नीतू सिंह,डॉक्टर मासूमा ने मरीजों को इलाज मुहैया कराया।

You may also like

Leave a Comment