घर के सामने पड़ोसी ने मवेशी बाँध किया अतिक्रमण, आवागमन बाधित

दुश्वारियों में जीवन यापन कर रहा पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से लगाईं मदद की गुहार

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India । मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बगहन खेड़ा पूरन पुर दाऊद नगर में रहने वाले अवधेश पुत्र शिवनारायण के मुताबिक गाँव के ही विनोद कुमार पुत्र रामदेव उनके घर के सामने ही घुर डालते है और अपने गांयो भैसो को बाँध देते है जिससे उनके घर के सामने गंदगी व्याप्त हो जाता है और एक बड़ा गड्ढा भी खोद डाले है गड्ढे के कारण बरसात का पूरा पानी उनके घर के सामने भर गया है।

इन दुश्वारियों के चलते उनको और उनके पुरे परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और बहुत ही मुश्किल से घर के बाहर निकल पाते है । जब वह विरोध करते है तो विनोद अपने परिवार के साथ झगडे पर आमादा हो जाता है | कभी भी उनके परिवार का कोई सदस्य हादसे का शिकार हो सकता है।

इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से भी शिकायत किया लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिला और ऐसी हालात में वह जीवनयापन करने को मजबूर है मामले की जानकारी उन्होंने मोहनलालगंज तहसील पर देते हुए लिखित शिकायत की है किन्तु तहसील द्वारा भी अभी तक कोई कार्यवाई नहीं किया गया।फ़िलहाल यह परिवार बदहाली में जीवन यापन करने को मजबूर है।

You may also like

Leave a Comment