मुम्बई,समाचार10 India। “इससे पहले मैंने कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया था”, ‘ए क्वॉइट प्लेस’ में अपने किरदार की तैयारियों के बारे में लुपिता न्योन्गो ने कही यह बात लुपिता न्योन्गो को अपनी दमदार और अलग तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। ये ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ‘ए क्वॉइट प्लेस: डे वन’ में लीड भूमिका में नजर आएंगी। ‘ए क्वॉइट प्लेस’ की अगली किस्त में नजर आने वाली ये अभिनेत्री फिल्म के गंभीर माहौल में असुरक्षा और जज्बे का एक अनोखा मेल लेकर आने वाली हैं।
न्योन्गो की लगन ने प्रशंसकों और समीक्षकों के बीच काफी हलचल बढ़ा दी है। उनका ऐसा अनुमान है कि अपने कमाल के टैलेंट के साथ वे इस मशहूर फ्रेंचाइजी में ताजी हवा का झोंका लेकर आने वाली हैं। उन्होंने इस फिल्म में काम करने, अपनी तैयारियों के बारे में खुलकर बात की। साथ ही फिल्मकारों के साथ काम करने का अपना अनुभव भी बताया।
न्योन्गो कहती हैं, “समायरा का किरदार निभाना वाकई बहुत बड़ा मौका था। जब उसे वह प्राणी दिखता है वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़ती है और जब उसे होश आता है उसके सामने एक बिलकुल ही नई दुनिया होती है। उस दुनिया में उसे बात करने तक की इजाजत नहीं थी और उसे मालूम ही नहीं था कि आखिर हुआ क्या। आखिर ऐसी कितनी चर्चित फिल्में रही हैं, जिसमें दर्शकों को बैठकर सिर्फ चुप्पी देखने को कहा गया हो? इसके अंत में काफी कुछ कहा गया है। मुझे ऐसा लगता है माइकल को जो बात सबसे खास बनाती है कि वे हर चीज के लिए तैयार रहते हैं और काफी जेंटल हैं। उनकी सबसे खास बात है कि वे काफी विनम्रता के साथ काम करवाते हैं। उनको पता है कि कोई भी परफॉर्मेंस कई सारी परतों से बनती है और वे हर मौके पर ही एक्टर को खुलकर उस किरदार को अपनाने की छूट देते हैं।“
इस फिल्म में दिखाया गया है कि लुपिता का समायरा का किरदार थोड़ा कमजोर है। ऐसे में पहले से ही दुबली-पतली और फिट, न्योन्गो इस किरदार के लिए अपना वजन कम करने का फैसला करती हैं।
वे कहती हैं, “इससे पहले मैंने कभी इस तरह का काम नहीं किया था। मैं इसे करना चाहती थी, क्योंकि जब आप पहले ही भूखे और अंडरवेट हैं तो आप पहले से ही काफी कमजोर होते हैं। आप हर कदम ही फूंक-फूंक कर रखते हैं। जब मैं उस दिन शूटिंग कर रही थी तो कई सीन में मेरी थकान साफ मेरे चेहरे पर नजर आ रही थी।’’
न्योन्गो खुद इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं, जब इस फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों का सामना एक अलग तरह की पृष्ठभूमि में लोगों के बिलकुल ही नए ग्रुप के साथ होगा। वे कहती हैं, “वे न्यूयॉर्क को मिलने वाले प्यार से रोमांचित होने वाले हैं। ये शहर पूरी दुनिया के लिए बेहद मायने रखता है। एक बेहद ही खूबसूरत गीतात्मक किस्म का थ्रिलर है, जिसमें ऐसे किरदार हैं जोकि आपके नायकों वाले सांचे में फिट नहीं बैठते।’’
‘ए क्वॉइट प्लेस: डे वन’ के साथ एक चुप्पी वाली दुनिया का अनुभव करें। माइकल सरनोस्की द्वारा निर्देशित फिल्म की इस किस्त में पिछली दो फिल्मों के पहले वाली घटनाओं को दिखाया गया है। सैम नाम की एक महिला को न्यूयॉर्क शहर में अल्ट्रासॉनिक आवाज सुनकर घुस आए एक हत्यारे प्राणी से बचना होता है।