भारत के करीब आ रहा चीन का दुश्मन फिलिपींस, ब्रह्मोस मिसाइल के बाद हो सकती है एक और बड़ी डील
by
written by
14
दक्षिण चीन सागर में फिलिपींस और चीन के बीच तनातनी जारी है। चीन अपनी दादागिरी इस इलाके में दिखाता है। इसी बीच भारत के साथ फिलिपींस द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल की डील करने के बाद से ही चीन के होश उड़े हुए हैं। अब फिलिपींस के साथ एक और रक्षा डील होने जा रही है।