रवि तेजा की ‘ईगल’ ने वीकेंड में की ताबड़तोड़ कमाई, रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ का ये है हाल
by
written by
37
रवि तेजा की ‘ईगल’ और रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। ‘लाल सलाम’ और ‘ईगल’ का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। इन दो फिल्मों के अलावा साउथ में फिल्म ‘लवर’, ‘प्रेमालु’ और ‘अनवेषिपिपिन्न कांडेतुम’ भी रिलीज हुई हैं।