चंपई सोरेन की शपथ के साथ ही JMM में बगावत! आलाकमान से नाराज विधायक; रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू
by
written by
52
चंपई सोरेन की शपथ के साथ ही जेएमएम में बगावत के सुर उठे हैं। सूत्रों के मुताबिक लोबिन हेम्ब्रम और चमरा लिंडा चंपई सोरेन को सीएम बनाने से नाराज़ हैं। टूट-फूट से बचाने के लिए गठबंधन के 39 विधायकों को हैदराबाद के रिज़ॉर्ट भेजा गया है।