मडिगा समेत SC वर्ग के अन्य समूहों को हक देने की कवायद, पीएम मोदी के निर्देश पर समिति का गठन
by
written by
39
मडिगा समेत एससी वर्ग में आने वाले अन्य समूहों का कहना है कि उन्हें लाभ का उचित हिस्सा समान रूप से नहीं मिल पा रहा है। समिति के गठन के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय समिति को आवश्यक सचिवों की सहायता प्रदान करेगा।