16
जयपुर, 30 अगस्त। राजस्थान के दो सितारे टोक्यो में चमके हैं। एक देवेंद्र झाझड़िया और दूसरे सुंदर सिंह गुर्जर। दोनों ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 की पुरुषों की भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) एफ46 फाइनल स्पर्धा में एफ46 इवेंट में पदक जीते हैं।