VIDEO : ‘ये मोदी के आदमी हैं.. मारो इनको’, ईडी अधिकारी ने बंगाल में हुए हमले की बताई आपबीती
by
written by
22
पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में टीएमसी नेता के दफ्तर और घर पर छापे के लिए पहुंची ईडी टीम पर हमले की आपबीती खुद ईडी के अधिकारी ने बताई है। उन्होंने बताया कि कैसे उनलोगों को मोदी का आदमी कहकर पीटा गया। उन्होंने पूरी आपबीती इंडिया टीवी को बताई।