मोसाद प्रमुख ने हमास को दी सबसे बड़ी चेतावनी, कहा-“एक-एक आतंकियों को चुनकर मारेंगे; कोई नहीं बचेगा जिंदा”
by
written by
8
इजरायल-हमास युद्ध के 3 महीने होने को हैं। मगर अब तक हमास ने हथियार नहीं डाला है। हालांकि इजरायली सेना ने हमास के ज्यादातर बड़े कमांडरों को हमले में ढेर कर दिया है। अब तक हमास के हजारों आतंकी मारे जा चुके हैं। इस बीच मोसाद ने चेतावनी देते कहा है कि वह हमास आतंकियों को चुन-चुन मारेगी।