उत्तराखंड में तेंदुए का आकंत, घर के आंगन से उठा ले गया बच्चा, सुबह जंगल से मिला शव
by
written by
7
देहरादून से सटे गांव सिंगली में तेंदुए ने एक मासूम बच्चे को घर के आंगन से उठाकर ले गया। पुलिस ने बच्चे की तलाश में जंगल और आस-पास के इलाके में रात भर लगातार कांबिंग की। बुधवार सुबह बच्चे का शव जंगल से बरामद हुआ।