10
पूरी दुनिया भले ही क्रिसमस डे के जश्न में डूबी है, मगर ईसा मसीह के जन्म स्थान बेथलहम में सन्नाटा पसरा है। सैकड़ों वर्षों के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बेथलहम में कोई जश्न नहीं है। यहां कोई क्रिसमस ट्री नहीं सजाया गया है और किसी तरह की क्रिसमस फीलिंग भी नहीं है। इसका कारण इजरायल-हमास का युद्ध है।