देश में बदलने वाला है टोल प्लाजा का सिस्टम, गाड़ी रोके बिना प्रति किलोमीटर के हिसाब से कटेगा पैसा
by
written by
5
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले साल मार्च तक GPS-आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू हो जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि वाहन चालकों को केवल उतने ही किलोमीटर का टोल देना होगा, जितनी दूरी उन्होंने तय की है और साथ ही टोल पर बिना रुके ही निकल सकेंगे।