लखनऊ। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मानवता का संदेश देने में व ज़मीनी स्तर पर लोगों की मदद करने में अग्रसर मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन इस बात के लिए काफ़ी मशहूर हैं कि ये जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगों की मदद करते हैं और सबका सहयोग करते हैं। इनको इस बात से कतई मतलब नहीं होता है कि सामने वाला हिन्दू है या मुस्लिम है या फिर किसी भी जाति का हो।इनके सामने अगर उस शक्स की कोई भी परेशानी का मामला आता है, तो ये बगैर समय गंवाए उसकी मदद करते हैं, फिर क्यों ना किसी के यहां राशन पहुंचाना हो या किसी गरीब आदमी का कारोबार सेट कराना हो, या किसी गरीब लड़की की शादी करवानी हो,इनका संगठन इस बात के लिए भी खासा चर्चा में है कि इनके संगठन ने सबसे ज़्यादा मुस्लिम बच्चियों की शादी करवाई है,वो भी घर गृहस्थी के साजो सामान के साथ।
इसके अलावा ये गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने व उनको कोई सम्मानित प्लेटफॉर्म देने की भी जद्दोजहद करते रहते हैं,और हर धर्म की गरीब महिलाओं को सिलाई कढ़ाई में दक्ष करवा कर उनको रोज़गार दिलाने व सिलाई मशीन व अन्य उपकरणों को भी देकर उनकी मदद करते हैं।साथ ही सड़क पर पड़े हुए बुजुर्ग या फिर बीमार या घायल व्यक्ति को अस्पताल से लेकर उसके स्वस्थ होने तक की पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं।भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर के संयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं सह संयोजक गुंजन वर्मा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पार्टी मैं संगठन की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।कहते हैं जब कोई ज़मीनी स्तर पर समाजिक कार्य कर रहा होता है,तो ऊपर वाला उनसे बड़े काम भी लेता है।
ऐसे ही एक बड़े काम को अंजाम दिया है “मां गायत्री जन सेवा संस्थान” एवं “नीशू वेलफेयर फाउंडेशन” की गुंजन वर्मा व अरुण प्रताप सिंह व इनके संघठन ने।लखनऊ में पिछले कई सालों से सरकारी स्तर पर लखनऊ महोत्सव नहीं लग पा रहा है,जिसके लिए लखनऊ वासियों में उसको लेकर एक उदासीनता का माहौल बना हुआ था, उस उदासीनता को खत्म करते हुए, अरूण प्रताप सिंह तथा गुंजन वर्मा ने लखनऊ महोत्सव के तर्ज़ पर उसी जगह स्मृति उपवन आशियाना में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव का भव्य आयोजन किया, 30 नवम्बर 23 से 15 दिसम्बर 23 तक चलने वाले इस आलीशान महोत्सव में कई राज्यों के शिल्पकार दुकानदार और कामगारों ने अपने अपने हुनर का प्रयोग किया हुआ है, हिंदुस्तान के हर राज्य के मशहूर सामान यहां बहुत आसानी से मिल रहे हैं, “वो भी काफ़ी सस्ते में”। विदेशी झूलों के जमावड़े से और सांस्कृत पंडाल में नेशनल व इंटरनेशनल कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति से रोज हो रहे कार्यक्रमो का हजारों लोग लुत्फ उठा रहे हैं।
मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की गुंजन वर्मा व अरुण प्रताप सिंह व इनके संघठन का सराहनीय कार्य यहीं नहीं रुकता है, ये समाज में सराहनीय कार्य करने वाले, पुलिस कर्मियों, समाजसेवियों व पत्रकारों को उनके हौसला अफजाई के लिए जब तब अपने मंचों से सम्मानित भी करते रहते हैं। जिससे कि सराहनीय कार्य करने वालों का उत्साहवर्धन होता रहे उसी क्रम में इन्होने सच्ची और अच्छी पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकाराें और समाजसेवियों को महोत्सव के सांस्कृत पंडाल के भव्य मंच से सम्मानित किया जिनमें मुख्य रुप से, अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,जुबेर अहमद,नजम हसन, परवेज अख्तर, तौसीफ खान, इमरान खान, अनवर आलम, एन.आलम जमील मालिक, जावेद बेग, शबाब नूर, आरिफ मुकीम, अजय कुमार वर्मा, धीरज बक्शी, नीरज मिश्रा, अमित चावला, ब्रह्म शंकर,मनीष कुमार, कमलजीत सिंह, श्वेता सिंह, धीरेंद्र कुमार, हुजैफा, हिमांशु गर्ग, सुभाष चंद्र, एवं विजय गुप्ता, समाजसेवी आबिद अली कुरैशी शामिल रहे।”मां गायत्री जन सेवा संस्थान” एवं “नीशू वेलफेयर फाउंडेशन” की गुंजन वर्मा व अरुण प्रताप सिंह व इनके संघठन द्वारा लगाए लखनऊ के हर कोने पर और हर प्रमुख जगहों पर हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सैंकड़ों “विशाल होर्डिंग्स” ने और “महोत्सव” ने ऐसा समा बांधा है जैसे कि मानो पूरा हिंदुस्तान लखनऊ में समा गया हो।अपनी ऐसी ही शानदार कार्यशैली से मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन संघठन तथा अरूण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा सुर्खियों में बने रहते हैं।