लखनऊ। ऑल इंडिया जमीतुल कुरैश के राष्ट्रीय महासचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने बताया कि हाजी सिराजुद्दीन कुरैशी को ऑल इंडिया जमीतुल कुरैश के चुनाव में लगातार पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। उनका कार्यकाल 5 वर्षों का होगा।उन्होंने कहा कि हाजी सिराजुद्दीन कुरैशी के कुशल नेतृत्व में संस्था लगातार प्रगति के पथ पर चल रही है।
राष्ट्रीय महासचिव के रूप में शहाबुद्दीन कुरैशी को भी 5 साल के लिए दोबारा राष्ट्रीय महासचिव के पद पर चुना गया है।इस मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी फरवरी माह में रामलीला ग्राउंड में एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
लखनऊ में भी एक विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु जमीन की तलाश तेजी से की जा रही है।भोपाल में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष साजिद अहमद,उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी यूसुफ कुरैशी,जनरल सेक्रेटरी अशफाक कुरैशी,दिल्ली प्रदेश की हज कमेटी के मेंबर गफ्फार कुरैशी सहित समाजसेवी अब्दुल वहीद भी उपस्थित रहे।चुनाव प्रक्रिया में 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।