बहनें होकर भी काजोल और रानी मुखर्जी में नहीं होती थी बात, अपनों को खोने के बाद आया रिश्ते में बदलाव
by
written by
25
‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन के 6वें एपिसोड में काजोल और रानी मुखर्जी बतौर गेस्ट नजर आईं। दोनों ने अपने रिश्ते के कई अनुसने किस्से साझा किए। इस दौरान दोनों ने कहा कि वो कि बचपन में बहनें होकर भी दोनों बात नहीं करती थीं। इसकी वजह भी दोनों ने साझा की।