इजरायल-हमास युद्ध अल्प विराम आज से हुआ प्रभावी, पहले दिन रिहा होंगे इतने बंधक
by
written by
36
इजरायल-हमास के बीच आज से अल्पयुद्ध विराम लागू हो गया है। यह सुबह 7 बजे से प्रभावी हुआ है। इसके तहत हमास आज पहले दिन 13 इजरायली बंधकों को मुक्त करेगा। इसके बदले में इजरायल पहले दिन 39 फिलिस्तीनियों को कैदमुक्त करेगा। यह समझौता एक इजरायली के बदले 3 फिलिस्तीनी को छोड़ने के अनुपात पर तय हुआ है।