मां को मत बताना कि मैं…उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मजदूर ने भाई से कहा, सुनकर रो पड़ेंगे आप
by
written by
12
उत्तरकाशी की सुरंग में 41 मजदूर अबतक फंसे हुए हैं और उन्हें किसी तरह से बचाने की जुगत लगाई जा रही है। हालांकि किसी भी तरह से इसमें फिलहाल सफलता नहीं मिली है। टनल में फंसे एक मजदूर ने अपने भाई से ऐसी बात कही जिसे सुनकर रो पड़ेंगे आप भी।