हेडफोन को लेकर 8 नाबालिग छात्रों ने अमेरिका में कर दी सहपाठी किशोर की हत्या, पिटाई से हुआ ब्रेन डेड
by
written by
20
अमेरिका में 17 वर्षीय एक छात्र की उसके ही सहपाठियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामला हेडफोन चोरी से जुड़ा था। 8 सहपाठियों ने उसे स्कूल के पीछे गली में इतना पीटा की उसका सिर फट गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि सिर में न बचने लायक चोट है। कुछ दिनों में उसकी मौत हो गई।