सुब्रत रॉय वो नाम, जिनका पॉलिटिक्स से लेकर बॉलीवुड तक था जलवा, फिर कैसे डूबा साम्राज्य?
by
written by
28
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय बिहार के अररिया जिले के रहने वाले थे। बचपन में उनका मन पढ़ने में नहीं लगता था। साल 1978 की बात है जब सुब्रत रॉय ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर स्कूटर पर बिस्कुट और नमकीन बेचने का काम शुरू किया।