इजरायल-हमास युद्ध की ये कैसी त्रासदी! गर्भ के 9 माह पूरे होने से पहले ही नवजातों को आना पड़ा बाहर; बावजूद जिंदगी नहीं लगा रही गले
by
written by
19
इजरायल-हमास युद्ध की यह त्रासदी आपकी आंखों में खून के आंसू निकाल देगी। गाजा पर लगातार बरस रहे बमों और मिसाइलों के खौफ में 40 से ज्यादा बच्चों की प्री-मेच्योर डिलीवरी करनी पड़ गई। मगर विडंबना ऐसी कि अस्पताल में बिजली और ईंधन नहीं है। लिहाजा अब 37 बच्चों के सिर मौत का खतरा मंडराने लगा है।