गाजा पर इजरायली हमले में 195 फिलिस्तीनियों और 2 हमास कमांडरों के मारे जाने का दावा, मिस्र ने खोला बॉर्डर
by
written by
18
इजरायल के जबरदस्त हवाई हमले में गाजा के शरणार्थी शिविरों पर भी गाज गिरी है। हमास की ओर से दावा किया गया है कि इजरायल के हवाई हमले में कम से कम 195 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और 120 से ज्यादा मलबे के नीचे दबे हैं। साथ ही 777 लोगों के घायल होने की बात कही गई है।