मानवीयता से पिघला आतंकियों का दिल या बाइडेन से डरा हमास? 2 अमेरिकी बंधकों को ये कहकर किया मुक्त
by
written by
9
हमास के आतंकियों ने पहली बार बड़ी मानवीयता दिखाने की बात की है। गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास आतंकियों ने बंधक बनाए गए 2 अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया है। हमास आतंकियों ने इस रिहाई को मानवता का आधार दिया है। हमास का ने कहा कि मानवीयता के आधार पर अमेरिकी बंधकों को छोड़ा जा रहा है।