इस नवरात्रि शालीमार गेटवे में शॉपिंग कर पाएं ₹2.1 लाख की बाइक जीतने का मौका

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ, शालीमार गेटवे मॉल, आलमबाग एक बार फिर अपना बहुप्रतीक्षित “शॉप एंड विन” ऑफर “नवरात्रि शॉपिंग फेस्टिवल” के रूप में लेकर आया है। यह ऑफर शॉपर्स के लिए फेस्टिवल सीजन के उत्साह को बढ़ाने वाला। है। यह आयोजन 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें शॉपर्स के लिए खरीदारी करने पर बंपर पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।

इस शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान शॉपर्स को आने वाली 24 अक्टूबर को होने वाले मेगा ड्रॉ में शामिल लेने का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। केवल ₹4499 की खरीदारी करके, शॉपर्स ₹2.1 लाख की एक नई होंडा नेस सीबी 350 जीतने का मौका हासिल कर सकते हैं

शालीमार कॉर्प के निदेशक श्री कुणाल सेठ ने इस शॉपिंग फेस्टिवल के बारे में बताया, “हम इस नवरात्रि शॉपिंग फेस्टिवल को आयोजित करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। यह सभी शॉपर्स को उनके परिवार के एक साथ आने, फेस्टिव मूड का आनंद लेने और कुछ अविश्वसनीय पुरस्कार जीतने का शानदार अवसर है। हम एक भाग्यशाली शॉपर को शानदार होंडा  नेस सीबी 350 के साथ सरप्राइज देने के लिए भी बेहद उत्सुक हैं।”

You may also like

Leave a Comment