गाजा से जान बचाकर निकली भारतीय महिला ने बताई जंग की आंखों देखी, “इजरायल ने कैसा कर दिया फिलिस्तीन का हाल”
by
written by
8
गाजा पर गिरी इजरायल की गाज को लोग दशकों तक नहीं भुला सकेंगे। एक भारतीय महिला ने भी इजरायल की चेतावनी के बाद अपने परिवार समेत गाजा को छोड़कर मिस्र के बॉर्डर पर आ गई है और अब वह मिस्र जाने की फिराक में है। भारतीय महिला ने बताया कि इजरायल ने गाजा का बुरा हाल कर दिया है। सड़कें, मकान सब ढह रहे हैं।