हमास के 5000 रॉकेट के जवाब में इजरायल ने गाजा पर बरसाए 6000 बम, फिलिस्तीन का निकला दम
by
written by
7
हमास को इजरायल पर हमला करना इतना भारी पड़ जाएगा, इस बात की कल्पना शायद हमास आतंकियों ने भी नहीं की रही होगी। इजरायली वायुसेना के गड़गड़ाते फाइटर विमानों से लगातार गाजा पट्टी पर बमों की बारिश हो रही है। इजरायल के दावे के अनुसार 6 दिनों में उसने गाजा पर 6000 बमों की बारिश की है।