9
कनाडा के स्पीकर एंथनी रोटा ने मुख्य विपक्षी दलों के हंगामे के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते शुक्रवार को उन्होंने कनाडा की संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के भाषण के दौरान 98 वर्षीय हुंका को बुलाकर द्वितीय विश्वयुद्ध का नायक बताया था। मगर बाद में पता चला वह नाजी की ओर से लड़ा था।