अब मां-बाप को वापस मिलेगी 2 वर्ष की मासूम “अरिहा”, भारत ने जर्मनी के राजदूत को किया तलब
by
written by
20
जर्मन अदालत के संरक्षण में 20 माह से रह रही अरिहा को आजाद कराने के लिए भारत की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। भारत ने इस हफ्ते जर्मनी के राजदूत को तलब करके पूरे मामले से अवगत कराया है। साथ ही अरिहा को जल्द उसके मां-बाप के हवाले कराने के लिए सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।