27
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह सीमा पार से लगातार घुसपैठिये, ड्रग्स, हथियार आदि भारत भेज रहा है। बड़े पैमाने पर यहां ड्रग और हथियारों की खेप पहुंचाने में पाकिस्तान माहिर बन चुका है। मगर हिंदुस्तान से हर बार उसे नाकों चने चबाना पड़ रहा है। बीएसएफ की सतर्कता से घुसपैठिए ढेर कर दिए जा रहे हैं।