दुनिया में सबसे लंबे समय तक इस देश के प्रधानमंत्री रहे हुन सेन, अब उन्हीं के सामने बेटा भी बनेगा पीएम
by
written by
7
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने अगले तीन हफ्ते में अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। ताकि उनका सेना प्रमुख बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सके। इस्तीफा देने के बाद हुन सेन अपने बेटे हुन मानेत को पीएम पद की बागडोर सौंपेंगे। वह 38 वर्षों तक कंबोडिया के पीएम रहे। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है।