बेंगलुरु वालों एक और दिक्कत झेलने को हो जाओ तैयार, 27 जुलाई को ऑटो, टैक्सी और बस की हड़ताल
by
written by
11
राज्य सरकार की शक्ति योजना के तहत राज्य की महिला यात्री सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। इस योजना के लागू होने के बाद 11 जुलाई तक राज्य में चार राज्य-संचालित बस निगमों ने सामूहिक रूप से 5.57 मिलियन महिला यात्रियों ने यात्रा की है।