‘जब भैंसों का वध किया जा सकता है तो गायों का क्यों नहीं?’, पशुपालन मंत्री के बयान पर हंगामा
by
written by
39
कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने गायों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब भैंसों का वध किया जा सकता है तो गायों का क्यों नहीं हो सकता? उनके इस बयान के बाद विवाद हो गया है।