10 दलितों की हत्या के मामले में 42 साल बाद आया फैसला, 9 आरोपियों की हो चुकी है मौत, 90 साल के बुजुर्ग को मिली सजा
by
written by
20
शिकोहाबाद थाने के साडूपुर गांव में हुए दलितों के नरसंहार के मामले में 42 साल बाद फैसला आया है। इस मामले के 10 आरोपियों में से 9 की मौत हो चुकी है जबकि जीवित बचे 90 साल के शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।