कांग्रेस को कर्नाटक जिताने वाले सुनील कानूगोलू को मिला ईनाम, दी गई ये अहम जिम्मेदारी
by
written by
28
कर्नाटक में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद चुनावी रणनीतिकार सुनील कानूगोलू की डिमांड चुनावी राज्यों में बढ़ गई है। खबर है कि सुनील अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के लिए रणनीति तैयार करेंगे। राजस्थान में जहां कांग्रेस सरकार रिपीट करने के लिए लड़ेगी तो एमपी में सरकार में आने के लिए लड़ाई होगी।