ऋषि सुनक के बयान पर चीन का पलटवार, कहा- अपनी घरेलू समस्याओं पर ध्यान दें
by
written by
15
खबरों के मुताबिक G7 के की बैठक में एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि ब्रिटेन चीन के साथ अपने रिश्तों को डी-कपलिंग के बजाय डी-रिस्किंग करेगा। बता दें कि सुनक ने दुनिया के लिए चीन को खतरा बताया था।