सूडान में संघर्ष के चलते इस देश में घुस गए 25 हजार से अधिक शरणार्थी, संयुक्त राष्ट्र ने दी हैरान कर देने वाली रिपोर्ट
by
written by
28
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (यूएनओसीएचए) ने कहा है कि सूडान में जारी संघर्ष के कारण इथियोपिया पहुंचने वाले लोगों की संख्या 25,700 से अधिक हो गई है। यूएनओसीएचए ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहाकि पिछले कुछ सप्ताह में सूडान से लोग रोजाना इथियोपिया आ रहे हैं।