‘मोदीजी पूरे देश की सुनते हैं, मेरी भी सुन ली’, कश्मीर की बच्ची ‘सीरत’ की अपील पर बन रहा उसका स्कूल, दिल को छू लेगी ये स्टोरी

by

सीरत नाज़ को आज पूरी दुनिया वायरल गर्ल के नाम से पहचान रही है। उसने पीएम मोदी से अपील की थी कि उसके सरकारी स्कूल का फर्श खराब है, प्लीज उसका स्कूल बनवा दें। वह IAS बनना चाहती है। इसके बाद सरकार ने स्कूल का काम शुरू करवा दिया है। 

You may also like

Leave a Comment