आज नौसेना में शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच, INS चिल्का पर होगी पासिंग आउट परेड
by
written by
10
अग्निवीरों ने भारतीय नौसेना के ट्रेनिंग संस्थान आईएनएस चिल्का में शुरुआती ट्रेनिंग के 16 सप्ताह पूरे कर लिए हैं। अग्निवीरों के इस बैच में कई युवतियां भी हैं जिन्हें परेड के बाद अपने पुरुष साथियों के साथ समुद्र में नौसेना के अग्रणी जंगी युद्धपोतों और अन्य सैन्य ठिकानों पर नियुक्त किया जाएगा।