राहुल गांधी प्रकरण पर बोले असम की सीएम, ‘अगर माफ़ी मांग लेते राहुल तो मामला वहीं खत्म हो जाता, वे अपने अहंकार का परिणाम भुगत रहे’
by
written by
15
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, कभी-कभी जुबान फिसल जाती है। राहुल गांधी को भाषण के तुरंत बाद माफी मांगनी चाहिए थी। हमारे साथ भी ऐसा होता है। लेकिन हम माफी मांगते हैं और कहते हैं कि टिप्पणी अनजाने में की गई थी।