मां की वकील के रूप में पेश हुई बेटी, पिता को शादी में शामिल होने के लिए मिली पैरोल
by
written by
23
हत्या के सात मामलों में आरोपी 56 वर्षीय ‘रिपर’ जयनंदन को एक मामले में बिना पैरोल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि एक अन्य हत्या के मामले में उसे मौत की सजा दी गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी अपील पर इसे उम्रकैद में बदल दिया।