अमेरिका में अब गन कल्चर पर लगेगी लगाम, राष्ट्रपति बाइडेन ने नए आदेश पर किए हस्ताक्षर
by
written by
15
इस आदेश के प्रभावी होने से अब बंदूक खरीदने वाले व्यक्ति की पिछली पृष्ठभूमि की और अधिक बारीकी से जांच की जा सकेगी। राष्ट्रपति बाइडेन ने बंदूक हिंसा पर जानकारी देते हुए कहा, बंदूक खरीदने से पहले यह जांचना सामान्य बात है कि क्या वह कोई गुंडागर्दी या घरेलू दुर्व्यवहार करने वाला है।