‘राम-सीता’ का खत्म हुआ वनवास! एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया
by
written by
13
छोटे पर्दे पर अब तक रामायण पर कई सीरियल बन चुके हैं लेकिन साल 1987 में प्रसारित हुए रामानंद सागर के धारावाहिक ‘रामायण’ के लिए लोगों का अलग ही क्रेज था। इस सीरियल में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था तो वहीं सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया नजर आई थीं।