ED के छापों के बाद भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ‘बेचारे इन नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो…’
by
written by
12
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए।