वाघा बॉर्डर पर भी छाया पाकिस्तान की कंगाली का असर, अकेले झंडा फहरा रहे पाक रेंजर्स

by

पाक जनता की वहां कम उपस्थिति को लेकर वहां तैनात पाक रेंजर्स के भी हौसले पस्त होने लगे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के नागरिक आसमान छू​ती महंगाई और ​तालिबानी आतंकवाद से इतने डरे और सहमे हुए हैं कि उनकी रुचि अब वाघा बॉर्डर पर आने की नहीं रह गई है। 

You may also like

Leave a Comment