सऊदी अरब: क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के शासन में बढ़ी मौत की सज़ा, जानें कितने लोगों को हुई फांसी
by
written by
17
पिछले साल 12 मार्च को 81 लोगों को मौत की सजा दी गई थी। यह अब तक की गई मौत की सजा की सबसे बड़ी संख्या थी। सऊदी अरब में फांसी के अलावा सिर कलम कर भी लोगों को मौत के घाट उतारा जाता है।