श्रीलंका की बदहाली को लेकर अमेरिका ने चीन को लताड़ा, भारत की मदद का हुआ मुरीद
by
written by
20
आर्थिक बदहाली का दंश झेल रहे श्रीलंका को संकट से उबारने के लिए चीन ने जो मदद की पेशकश की थी, उसे न तो पूरी किया और न ही वह पर्याप्त है। अमेरिका ने कहा कि चीन ने श्रीलंका को ऋण पुनर्गठन के लिए जो पेशकश की वह पर्याप्त नहीं है।