कर्नाटक: एक ही घर से उठी 4 अर्थियां, पिता ने खुदकुशी करने से पहले 3 बच्चों को हथौड़े से पीटकर मार डाला
by
written by
16
आरोपी ने बच्चों पर तब हमला किया था जब वह सो रहे थे। मृत बच्चों की पहचान 8 वर्षीय शरवानी, 6 वर्षीय श्रेयस और 4 वर्षीय सृष्टि के रूप में हुई है, जबकि उनके पिता की पहचान फकीरप्पा मदारा के रूप में हुई है।